द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेयर बाजार में निवेश कर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर ₹3.26 करोड़ की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा (31 वर्ष) और आकाश शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद की है।
कैसे दिया गया था ठगी को अंजाम?
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने 12 जून 2025 को थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी ने बताया कि आरोपियों ने खुद को “रेट फाइन इनवेस्टमेंट लिमिटेड” कंपनी का प्रतिनिधि बताकर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ₹3.26 करोड़ की रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली। मामला दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कर दिया, जिससे करीब ₹43 लाख की राशि फ्रीज की जा सकी। साथ ही ₹25 लाख की राशि रिफंड कराने हेतु बैंक को मेल भेजा गया है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी सुमित शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वादी से कुल ₹22 लाख की ठगी की। सुमित के बैंक खाते में पहले से ही चेन्नई और उत्तर प्रदेश से दो साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें NCRP पोर्टल पर दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी आकाश शर्मा इस अपराध में बराबर शामिल रहा और नेपाल जाकर धोखाधड़ी की रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर करने में सुमित की मदद करता रहा। हालांकि, खाते के फ्रीज हो जाने के कारण पूरी रकम ट्रांसफर नहीं हो सकी।
