द न्यूज गली, नोएडा : फर्जी शेयर मार्केट निवेश में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5.6 करोड़ रुपये की ठगी समेत एक अन्य मामले में 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को जिला संभल से गिरफ्तार किया है।
थाना साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार, संकलित सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद फैजान पुत्र कासिम को पकड़ा गया। आरोपी लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर फर्जी शेयर मार्केट ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ता था और निवेश पर अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर बड़ी रकम हड़प लेता था।
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए रची गई ठगी की साजिश
मामले का खुलासा तब हुआ जब सेक्टर-50 नोएडा निवासी पीड़ित ने 30 अक्टूबर 2025 को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर उसे एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर बाजार में निवेश कर भारी मुनाफे का झांसा देकर उससे करीब 5.6 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम में बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर संबंधित बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया।
एक अन्य मामले में भी शामिल था आरोपी
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी फैजान थाना साइबर क्राइम के एक अन्य मुकदमे संख्या 109/2025 में भी वांछित था, जिसमें 55 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी के बैंक खाते के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, ओडिशा और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 15 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। इससे पहले इसी मामले में पुलिस 28 नवंबर 2025 को दो अन्य आरोपियों साहब सिंह और नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कमीशन के लालच में उपलब्ध कराए खाते
पूछताछ में आरोपी फैजान ने खुलासा किया कि उसका संपर्क मेरठ निवासी चरणजीत से हुआ था, जो करंट खाता उपलब्ध कराने के बदले मोटी कमीशन देने का लालच देता था। आरोपी ने बताया कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा का करंट खाता, एटीएम और चेकबुक चरणजीत को सौंप दी थी। इसके बदले उसे अलग-अलग मामलों में 25 से 50 हजार रुपये मिले थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खाते में विभिन्न मामलों से संबंधित करीब 70 लाख रुपये की धनराशि आई थी।
