-युवाओं के द्वारा नोएडा में सड़क पर मचाया जा रहा था हुडदंग
-वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, नोएडा: नए साल के जश्‍न में नोएडा की सड़क पर अल्‍टो कार सवार युवाओं के द्वारा हुडदंग किया जा रहा था। एक कार में 6-7 युवक सवार थे। युवाओं के द्वारा कार की छत पर खड़े होकर डांस किया जा रहा था। डांस के दौरान कुछ युवाओं ने अपने कपड़े भी उतार दिए थे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में आए कार नंबर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार का 67000 रुपए का चालान काट दिया है। पुलिस की कार्रवाई को लोगों ने सराहा है।

जाम में कर रहे थे डांस
बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक नए साल के जश्‍न में नोएडा में घूम रहे थे। उन्‍होंने कार में तेज आवाज में म्‍यूजिक भी बजा रखा था। इस दौरान सड़क वार वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे। इस दौरान दो-तीन युवक कार की छत व बोनट पर खड़े होकर डांस करने लगे। एक युवक कार की खिड़की से लटक कर डांस कर रहा था। नीचे उतर कर एक युवक ने कार को जोर से हिला दिया। कार सवार युवकों को बीच सड़क पर हुडदंग करना भारी पड़ गया है।