द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया है कि एक महिला ने उससे संपर्क कर फल की ठेली लगवाने की बात की। जब उसने कहा कि इसके लिए तुम्हें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी तो महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, तथा उससे 40 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर महिला उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है।

धर्मेंद्र सिंह ने दर्ज कराया केस
पुलिस ने बताया कि बीती रात धर्मेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गिझौड़ गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 34 बस स्टैंड पर फल मार्केट के सभी फल विक्रेताओं की सहमति से फलों के ठेली लगवाने व यातायात की व्यवस्था देखते हैं। पीड़ित के अनुसार 28 जनवरी को प्रमिला नाम की महिला उससे मिली। उसने कहा कि वह सेक्टर 34 बस स्टैंड पर फल की ठेली लगाना चाहती है। जब पीड़ित ने उसे बताया कि यहां पर कोई फल की ठेली नहीं लगा सकता। इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। उसके बाद प्राधिकरण उन्हें जगह अलाॅट करेगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार महिला उससे लगातार मीठी-मीठी बातें करती रही। कुछ दिन बाद उसने कहा कि अगर तुमने फल की ठेली नहीं लगवाई तो तुम्हें बलात्कार के केस में फंसा दूंगी।

कई बार फोन करके किया ब्लैकमेल
पीड़ित के अनुसार महिला ने उसे कई बार फोन करके ब्लैकमेल किया तथा 40 हजार रुपए की मांग करने लगी। 16 फरवरी को उनके पास पुलिस द्वारा फोन किया गया कि महिला ने उनके खिलाफ बलात्कार करने की शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इससे पूर्व भी यह महिला नोएडा के सेक्टर 37 तथा गढी-चैखंडी पुलिस चैकी पर कई लोगों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत करके रकम वसूल चुकी है।