-बड़ी संख्या में लोगों ने घर पहुंचकर दी बधाई
-सोशल मीडि़या से दूरी बना पढ़ाई में लगाया मन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का गांव बादलपुर प्रदेश में पहले भी चर्चाओं में रहा है। अब बेटी अदिति नागर की वजह से गांव दोबारा चर्चाओं में है। बादलपुर गांव की अदिति नागर ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उनके भाई आदित्य नागर ने 81 प्रतिशत प्राप्त किया है। शहर के साथ-साथ बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने भी भाई-बहन को बधाई दी। गांव बादलपुर में अदिति की सफलता पर मिठाइयाँ बांटी गईं। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर दानों को बधाई दी।
एस्टर पब्लिक स्कूल के हैं छात्र
अदिति नागर एस्टर पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनका कुल स्कोर 600 में से 591 अंक रहा। अदिति के पिता दीपक नागर (बाबी नागर) और चाचा सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अदिति ने शुरू से ही पढ़ाई में रुचि दिखाई और मेहनत से कभी पीछे नहीं हटी। उसकी इस सफलता ने हमारे परिवार और गांव को गौरवान्वित किया है। मां मनोज देवी और मीनाक्षी ने कहा कि बेटियां अगर अवसर पाएं तो किसी भी क्षेत्र में कमाल कर सकती हैं। अदिति ने यह साबित कर दिखाया है। अदिति नागर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई में फोकस बनाए रखा।


