द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पुलिस को मिला है। उसके सिर में गोली लगी है। मौके से पुलिस को चार कारतूस और देसी तमंचा मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। जबकि आसपास के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

जेब में मिले 4 कारतूस
थाना सेक्टर 58 प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना पुलिस को सूचना मिली कि खोड़ा थाने के सामने सेक्टर 62 की ग्रीन बेल्ट में एक 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसके सिर में गोली लगी है। शव के पास एक देसी तमंचा पड़ा है। उसकी जेब में चार कारतूस पड़े थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।