द न्यूज गली, नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव के पास एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रविवार को पुलिस को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने आस-पास के थानों से संपर्क किया है।

राहगीर ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। हालांकि आशंका है कि दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई है। युवक के शरीर पर चोट का कोई गहरा निशान नहीं मिला है। एक राहगीर की तरफ से शव के संबंध में सूचना पुलिस को दी गई थी।