द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में एक बार फिर बड़ा  आयोजन होने जा रहा है। शनिवार यानी कल 30 अगस्त को नोएडा फेज-2 स्थित राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित कार्यक्रम में देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इस हाई-प्रोफाइल दौरे को लेकर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा तक विशेष व्यवस्था
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से नोएडा के सेक्टर-113 पहुंचेंगे। यहां एक अस्थायी हेलीपैड का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की दूरी लगभग दो किलोमीटर है, जिसे सड़क मार्ग से तय किया जाएगा।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
मुख्य कार्यक्रम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति भी प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम रक्षा उत्पादों से संबंधित है, जहां दोनों नेता ड्रोन निर्माण की तकनीक और प्रक्रियाओं का अवलोकन करेंगे। यह कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री की अन्य संभावित व्यस्तताएं
हालांकि मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी एक अन्य कार्यक्रम में शाम 5:30 बजे नोएडा स्टेडियम भी जा सकते हैं, जो किसी अन्य निजी कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, प्राधिकरणों के साथ संभावित बैठक की भी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें आगामी 25 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में प्रस्तावित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ की तैयारियों की समीक्षा की जा सकती है।

सुरक्षा में ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नोएडा पुलिस के अनुसार, इस दौरान करीब 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें लगभग 1,000 पुलिसकर्मी अन्य जनपदों से बुलाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठकें जारी हैं और एक फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान पर काम किया जा रहा है।