-सोसायटी में कूड़े के निस्तारण में बरती जा रही थी घोर लापरवाही
-वाटर टैंक की सफाई न करने पर भी लगा था 25 लाख का जुर्माना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिनों के दौरान सोसायटी पर लगातार दूसरी बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने कूड़े का निस्तारण सही से न करने पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कुछ दिनों पूर्व भी वाटर टैंक की सफाई न कराने पर प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य सोसायटी में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
तीन दिन में जमा करना होगा जुर्माना
अजनारा होम्स सोसाइटी के निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम कूड़ा निस्तारण की जांच करने पहुंची। वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सन्नी यादव ने बताया कि टीम को सोसाइटी के बेसमेंट में कूड़े का ढेर मिला। अजनारा होम्स की तरफ से कूड़े का निस्तारण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा था। साथ ही सेनेटरी वेस्ट को भी प्रोसेस नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अजनारा होम्स सोसाइटी पर 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम को तीन कार्य दिवस में जमा कराने को कहा है। प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
