-एमएलसी श्री चंद शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा थे मुख्य अतिथि
-स्कूल में 14 दिसंबर तक होगा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शुरू हुआ। प्रतियोगिता 14 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न मुकाबले हुए, जिसमें खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी श्री चंद्र शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा थे। अतिथियों ने सभी खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अकादमिक डायरेक्टर राहुल, डायरेक्टर कंचन कुमारी, प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा, ज्योति सिंह, मुकेश भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे। टीमों के बीच फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस सहित अन्य खेलों के मुकाबले हुए।
Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल स्पोट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ। विभिन्न स्कूलों की टीम ले रही है हिस्सा, 14 दिसंबर तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन @EduMinOfIndia #delhiworldpublicschool pic.twitter.com/Bnv7LCsitE
— The News गली (@The_News_Gali) December 12, 2025
यह टीम बनी विजेता
बास्केटबॉल (बालक वर्ग) में Aster A, Noida Extn ने प्रथम स्थान, Father Agnel ने द्वितीय तथा Aster C, Noida Extn ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) में Father Agnel प्रथम, Holy Public School द्वितीय तथा Aster A, Noida Extn तृतीय स्थान पर रहे। फुटबॉल में Aster A, Greater Noida विजेता रहा। Aster B, Greater Noida उपविजेता तथा DWPS, KP-III, Greater Noida तृतीय स्थान पर रहा। शतरंज (सीनियर वर्ग) में DWPS, KP-III, Greater Noida ने प्रथम तथा Vanasthali Public School ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज (जूनियर वर्ग) में Vanasthali Public School की टीमों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किए। टेबल टेनिस (T.T.) में Aster, Noida Extn ने सभी तीनों स्थान—प्रथम, द्वितीय और तृतीय अपने नाम किए। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

