-विधायक तेजपाल नागर ने लखनऊ में मुख्‍यमंत्री के सामने रखा प्रस्‍ताव
-दोनों ही मामलों में शासन स्‍तर पर जल्‍द लिया जा सकता है बड़ा निर्णय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विधायक तेजपाल नागर ने लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। हर आम आदमी से जुड़े निजी स्‍कूलों की मनमानी फीस के साथ ही किसानों की जमीनों के अधिग्रहण के मामले को भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने रखा । साथ ही क्षेत्र में सरकारी स्‍कूल, डिग्री कॉलेज व अस्‍पताल बनाने की बात भी रखी है। विधायक का कहना है कि मुख्‍यमंत्री ने सभी मामलों को बड़ी गंभीरता से सुना और जल्‍द ही इस पर निर्णय लेने की बात कही है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि शासन स्‍तर पर जल्‍द ही कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। जिससे आम आदमी के साथ ही किसानों को भी फायदा होगा।

पॉलिसी में हो बदलाव
विधायक का कहना है कि जमीन अधिग्रहण की पॉलिसी में बदलाव की मांग मुख्‍यमंत्री से की गई है। पॉलिसी में बदलाव का मकसद किसानों को फायदा पहुंचाना है। उनका कहना है कि निजी स्‍कूलों के द्वारा मनमानी फीस वसूली जाती है। इस कारण आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ता है। मांग की गई है कि स्‍कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कानून बनाया जाए। साथ ही आम आदमी की सुविधा के लिए दादरी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्‍कूल, डिग्री कॉलेज व सरकारी अस्‍पताल खोलने की भी मांग की गई है। साथ ही क्षेत्र की आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार व युवाओं के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श हुआ।