
-मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा
-20 हजार की आबादी में नहीं है महाविद्यालय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के प्रमुख क्षेत्र जारचा में महाविद्यालय न होने छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी छात्राएं भी उच्च शिक्षा से वंचित हो रही हैं। छात्राओं की समस्या को देखते हुए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने जारचा में महाविद्यालय खोलने की मांग की है। मांग के समर्थन में संगठन के सदस्यों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सदस्यों ने मांग से संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडे को सौंपा।
जाना पड़ता है दूर
सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की क्लीन जारचा -ग्रीन जारचा टीम के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जारचा देहात क्षेत्र में बालिकाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। राहुल वर्मा व आरके सागर का कहना है कि जारचा एक ऐतिहासिक कस्बा है, जिसकी आबादी लगभग 20,000 है। जारचा में कोई भी डिग्री कॉलेज या महाविद्यालय न होने से छात्रों को दूर दराज जाना पड़ता है। जिसका असर बेटियों की शिक्षा पर पडता है और वह उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। उनका कहना है कि पूर्व में जन प्रतिनिधियों का भी मांग का ज्ञापन दिया था, आश्वासन के बाद भी कोई काम नहीं हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर वंदना सिंह, रणवीर चौधरी, रितु भारद्वाज, शान रिजवी, गोरी सागर, लक्ष्मी गर्ग, अंजलि, अंकित सिसोदिया आदि सदस्य मौजूद थे।