-रामवीर ने कराई थी देश के विभिन्न हिस्सों में पुस्तकालयों की स्थापना
-हाल ही में 38 वर्ष की उम्र में हो गया था निधन

द न्‍यूज गली, नोएडा: ग्राम पाठशाला के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को बताया कि रामवीर की हाल ही में 38 वर्ष की उम्र में मृत्‍यु हो गई। रामवीर ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित कर दिया। उन्‍होंने देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में पुस्‍तकालय की स्‍थापना कराई थी। जिसका फायदा लाखों युवाओं को हुआ। विधायक से मांग की कि लाइब्रेरी मैन रामवीर तंवर के नाम पर नोएडा में सड़क व लाइब्रेरी का नाम रखा जाए।

यह है मांग
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि स्वर्गीय रामवीर तंवर जी ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। विशेष रूप से नोएडा के ग्राम झुंडपुरा में नोएडा प्राधिकरण (NOIDA Authority) के अंतर्गत वर्षों से खंडहर पड़े बारातघर को पुस्तकालय में परिवर्तित कराने हेतु उन्होंने निरंतर संघर्ष और प्रयास किए। वह देश के लिए एक रियल हीरो थे, जिनका जीवन समाजसेवा और शिक्षा को समर्पित रहा। मांग की कि ग्राम झुंडपुरा स्थित लाइब्रेरी का नाम रामवीर तंवर लाइब्रेरी मैन पुस्तकालय रखा जाए। साथ ही मांग की कि नोएडा शहर में किसी प्रमुख सड़क अथवा गोलचक्कर का नाम रामवीर तंवर लाइब्रेरी मैन मार्ग किया जाए। विधायक ने कहा कि मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. पवन खटाना, अमित भाटी, मंदीप अवाना, मनवीर सिंह व बालेश्वर नागर मौजूद थे।