-आबकारी विभाग में होना है शराब की दुकानों का आवंटन
-500 दुकानों के लिए 12 हजार से अधिक ने किया है आवेदन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार की नई पॉलिसी से आबकारी विभाग को मोटा मुनाफा हुआ है। दुकान का आवंटन कराने के लिए लोगों के द्वारा जमकर आवेदन किया जा रहा है। सरकार के द्वारा आवेदन की लास्‍ट डेट एक दिन और बढ़ा देने से आवेदन की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। 28 फरवरी को शाम 5 बजे तक लोगों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में जिले में विभाग को लगभग 70 करोड़ रुपये तक राजस्‍व मिलने की उम्‍मीद है।

6 मार्च को लॉटरी
जिले में शराब की 500 दुकान है। सरकार की नई पॉलिसी के तहत कई वर्ष बाद शराब की सभी दुकानों का नए सिरे से आवंटन होना है। इस कारण लोगों के द्वारा अच्‍छी रुचि दिखाई जा रही है। पूर्व में आवेदन की लास्‍ट डेट 27 फरवरी थी। सरकार ने इसे एक दिन बढ़कार 28 फरवरी कर दिया है। अंतिम समय तक 14000 आवेदन आने की उम्‍मीद है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि दुकानों के लिए ई लॉटरी 6 मार्च को कलक्‍ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी।