– डीएम की अध्‍यक्षता में हुई आवश्‍यक बैठक
– विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल डालने का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लगातार जारी होने वाले आदेशों के बाद भी सीएम डैशबोर्ड पर जिले के विभिन्‍न विभाग के अधिकारियों के विभाग की रिपोर्ट अच्‍छी नहीं है। बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस पर कड़ी आपत्‍त‍ि दर्ज कराई है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अच्‍छी रैंकिंग प्राप्‍त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। हर विभाग के अधिकारी विकास कार्यों की प्र‍गति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर अंकित करें। मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर डीएम ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

शासन को जाएगी रिपोर्ट
डीएम ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है।  अधिकारी इसकी महत्ता को समझते हुए अपने-अपने विभागों में क्रियान्वन योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर जिन जिन विभागों की रैंकिंग खराब चल रही है उनकी विरुद्ध पत्राचार करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। डीएम ने कहा कि जो भी डाटा सीएम डैशबोर्ड पर फीड किया जा रहा है, उसकी एक बार जांच जरुर कर लें और सही डाटा ही पोर्टल पर फीड करें। क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जाती है। सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग न करने वाले या गलत डाटा फीड करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।