-बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर लगी हुई है रोक
-सोसायटी के एक दर्जन घरों में चल रहा है निर्माण कार्य

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है। सख्‍त निर्देश दिया गया था कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। आदेश के बावजूद अंसल गोल्‍फ लिंक सोसायटी में एक दर्जन से अधिक घरों में निर्माण कार्य बदस्‍तूर जारी रहा। प्रदूषण विभाग की टीम ने जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा। सड़क टूटी होने व निर्माण कार्य चलने के कारण सोसायटी में धूल उड़ती रही। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा टूटी सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं कराया गया।

आरडब्‍ल्‍यूए ने उठाया कदम
सोसायटी के कुछ लोगों ने मामले की शिकायत प्राधिकरण व अन्‍य विभागों में की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसायटी की आरडब्‍ल्‍यूए ने मामले में लोगों को जागरूक किया। सोसायटी के मुख्‍य गेट पर ही बड़ा पोस्‍टर लगाया। लोगों से अपील की है कि एनजीटी के आदेश का पालन करें और निर्माण कार्यों का पूरी तरह से बंद कर दें। सोसायटी के लोगों का कहना है कि पोस्‍टर लगाए जाने के बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि मामले में प्राधिकरण व प्रदूषण विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।