-विभिन्‍न कार्य कराने के साथ ही वार्षिक अनुरक्षण का भी जारी हुआ टेंडर
-सेक्‍टर व गांवों में कुल 22 स्‍थानों पर कराए जाएंगे विभिन्‍न कार्य

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर से लेकर गांव तक में विभिन्‍न विकास कार्य कराए जा रह हैं। लोगों की मांग पर सेक्‍टर के साथ ही गांव में भी विकास कार्य कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 22 टेंडर जारी किए हैं। जिसके तहत कुछ स्‍थानों पर नए विकास कार्य कराए जाएंगे तो कुछ स्‍थान पर वार्षिक अनुरक्षण का टेंडर भी जारी किया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि जारी किए गए टेंडर के तहत सभी स्‍थानों पर जल्‍द ही विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

इन स्‍थानों पर होंगे कार्य
प्राधिकरण द्वारा जारी टेंडर के तहत चूहड़पुर खादर गांव में खेल मैदान की चारदीवारी कराने के साथ ही वहां पर बच्‍चों के लिए खेल उपकरण भी लगाए जाएंगे। अच्‍छेजा गांव के मेन इंट्री रोड़ का सीसी रोड़ बनाई जाएगी। अजायबपुर गांव में भी विभिन्‍न विकास कार्य होंगे। पतवाड़ी गांव में 6 प्रतिशत आबादी भूखंड की रीसरफेसिंग होगी। आईटीबीपी रोटरी से विप्रो रोटरी तक 60 मीटर सर्विस रोड़ का निर्माण होगा। इन विकास कार्यों के साथ ही प्राधिकरण ने सेक्‍टर के विभिन्‍न गांवों में भी वार्षिक अनुरक्षण कार्य का टेंडर भी जारी किया है।