-सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर मारा छापा
-मालिक सहित शराब परोसने वाले तीन पर कार्रवाई
द न्यूज गली, नोएडा: बिना आबकारी विभाग का लाइसेंस प्राप्त किए जिले के रेस्टोरेंट में शराब परोसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जांच में सामने आया है कि सेक्टर 92 स्थित अल्फाथंब मॉल के धमक रेस्टोरेंट में बिना आबकारी विभाग का लाइसेंस प्राप्त किए शराब परोसी जा रही थी। शराब पिलाने का सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा था। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर मौके से 417 बीयर व शराब की बोतल बरामद की है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मालिक के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआइआर
मौके पर पहुंचकर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर, आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही एवं थाना 142 की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर 90 स्थित अल्फाथम्ब माल के अन्तर्गत धमक रेस्टोरेंट में जांच की। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट संचालक ने लाइसेंस ही नहीं लिया है। मौके से तीन अभियुक्त विशाल कुमार, मोहम्मद सकीर हुसैन सोनू अनुरागी को गिरफ्तार किया गया। मौके से शराब की विभिन्न ब्रांड जैसे बिग बेन, बकार्डी वाइट रम, रॉयल स्टैग, सिमरनॉफ वोडका, जैगरमेस्टर , जैकब्स क्रीक व्हाईट वाइन, जॉन स्टोन , सुला वाइन व बीयर की ट्यूबोर्ग स्ट्रॉन्ग, किंगफिशर अल्ट्रा , बडवाइज़र मेगनम की बीयर बरामद हुई। मौके से विदेशी मदिरा की 102 बोतल एवम् बीयर की केन एवं बोतल मिला कर 315 (कुल 417 बोतल) बोतल बीयर व शराब बरामद की गई। संचालक विवेक एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी की धराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नहीं रुक रहा है सिलसिला
नियम के तहत आबकारी विभाग का लाइसेंस लिए बिना शराब की बिक्री नहीं की जा सकती है। रेस्टोरेंस संचालक भी लाइसेंस लेने के बाद ही जाम झलकवा सकते हैं। लेकिन जिले में बिना लाइसेंस शराब परोसने का सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होता है। पिछले एक साल के दौरान छह से अधिक स्थानों पर बिना लाइसेंस शराब परोसने पर कार्रवाई हो चुकी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि विभाग की टीम नियमित जांच करती रहती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कडी कार्रवाई की जा रही है।