द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : प्रदेश के सबसे बड़े हवाईअड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब प्रदेश के प्रमुख जिलों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बीच एक अहम करार हुआ है, जिसके तहत एयरपोर्ट से कई महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू होंगी।

मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत कई रूटों पर चलेंगी बसें
समझौते के अनुसार एयरपोर्ट के संचालन शुरू होते ही मथुरा, वृंदावन, आगरा, हाथरस और अलीगढ़ के लिए सीधी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। तीर्थ एवं पर्यटन दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मथुरा-वृंदावन तथा व्यावसायिक गतिविधियों के केंद्र अलीगढ़ और आगरा तक सीधी बस सेवा यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी।

अंतिम-मील कनेक्टिविटी होगी और भी मजबूत
एयरपोर्ट प्रबंधन का लक्ष्य है कि यात्रियों को आगमन या प्रस्थान के समय निजी वाहनों और महंगी टैक्सी सेवाओं के विकल्प पर निर्भर न रहना पड़े। इन बस रूटों के शुरू होने से यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सुविधा मिल सकेगी। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही यात्रियों को अपनी मंजिलों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

भविष्य में और जिलों से जुड़ेगा एयरपोर्ट का नेटवर्क
YIAPL और परिवहन विभाग ने बताया कि यह केवल पहला चरण है। आगे चलकर बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद सहित कई और जिलों तक इस नेटवर्क को विस्तार देने की योजना है।
अगले चरण में इन रूटों के लिए बस स्टॉप, संचालन समय, और किराया संरचना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को प्रदेश की जीवनरेखा बनाने की तैयारी
एमओयू के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रभाव केवल यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र तक सीमित न रहकर पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तक तेजी से पहुँचेगा। इससे न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश के पर्यटन और व्यापार को भी नया आयाम मिलेगा।