द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग उसको फोन करके तथा सोशल मीडिया पर उसके परिवार के लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, तथा उसके और उसके परिजनों की गंदी-गंदी एडिट वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं। इस मामले में महिला ने करीब 43 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
यूट्यूब पर चैनल चलाती है महिला
थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लॉरिअल सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक चैनल चलाती है जिसपर वह सोशल, सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाती है। पीड़िता के अनुसार उनके फोन पर दो लोगों का फोन आया तथा उन्होंने फोन उठाते ही उनके भाई को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। तथा कहा कि यह नंबर हमें कोमल नामक महिला से मिला है। पीड़िता के अनुसार कोमल का यूट्यूब पर एक चैनल है। वह पीड़िता और उसके परिजनों की एडिट अश्लील ऑडियो वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला ने 43 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
