द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ, मानविकी तथा समाजविज्ञान स्कूल, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जेवर के बीआरसी सेंटर पर मानसिक स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया। गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मानसिक तौर पर कमजोर मरीजों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया गया। सभी को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर कार्यालय की टीम भी उपस्थित रही। कैंप में 40 मरीजों का मनोवैज्ञानिक जांच की गई एवं उनको विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस कैंप के माध्यम से ऐसे मरीज तात्कालिक तौर पर चिकित्सीय सुविधा एवं मनोवैज्ञानिक जांच से लाभान्वित होते हैं। कैंप का आयोजन सरकार की लाभकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने एवं उनको लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया गया। कैम्प के दौरान डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ के विभागाध्यक्ष डाक्‍टर आनंद प्रताप सिंह एवं विभाग के एम फिल, पीएचडी के सभी प्रशिक्षुओं की टीम उपलब्ध रही।