-अभियान के तहत आयोजित किया जाएगा शिविर
-नवंबर में शिविर और दिसंबर में होगा उपकरणों का वितरण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जो दिव्यांग हैं। किसी को चलने में दिक्कत है, किसी को कम दिखाई तो किसी को कम सुनाई देता है। ऐसे दिव्यांग छात्रों को स्कूल पहुंचकर शिक्षा प्राप्त करने में विभिन्न परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अंतर्गत आवश्यक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। उनकी दिव्यांगता को मांपने के लिए मापन शिविरों का आयोजन होगा। यह शिविर एलिम्को, कानपुर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है ताकि वे सहजता से शिक्षा प्राप्त कर सकें।
लगेगा शिविर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि मापन शिविर में अभिभावकों द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता को दर्शाते हुए 4 फोटो तथा अभिभावक के पहचान पत्र की एक-एक छाया प्रति लाना अनिवार्य है। शिविर का आयोजन 3 नवंबर को सुबह 10 बजे से बीआरसी सलारपुर बिसरख पर किया जाएगा तथा संबंधित उपकरणों का वितरण 29 दिसंबर को होगा।
दूसरा शिविर 4 नवंबर को बीआसी जेवर में आयोजित होगा और संबंधित उपकरण का वितरण 30 दिसंबर को किया जाएगा।
