-एनबीसीसी का दावा शर्तों के तहत सोसायटी में पूरा हो चुका है काम
-एओए का कहना है कि अधूरा किया गया है काम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्थित आम्रपाली गोल्‍फ होम्‍स सोसायटी में एनबीसीसी व एओए के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद लगभग आठ माह से चला आ रहा है। एनबीसीसी का दावा है कि उन्‍होंने शर्तों के तहत सोसायटी में सारे काम पूरे करा दिए हैं। वहीं एओए का कहना है कि शर्तों के तहत काम नहीं हुआ है। इस कारण दोनों पक्ष के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। जिसका खामियाजा सोसायटी में रहने वाले हजारों लोगों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है।

क्‍या है एनबीसीसी व एओए का कहना
सोसायटी में शेष बचे कामों को कराने की जिम्‍मेदारी एनबीसीसी को दी गई थी। जिम्‍मेदारी लगभग एक साल पहले मिली थी। एनबीसीसी ने ठेकेदारों को लगाकर काम पूरा कराया। एनबीसीसी का कहना है कि शर्तों के तहत उन्‍होंने सोसायटी में लिफ्ट, डीसी सेट, पार्क, एमपी थियेटर सहित सारे काम को पूरा करा दिया है। काम पूरा करने के बाद एसओए को हैंडओवर किया जा रहा है लेकिन एओए काम पूरा न होने की बात बताकर हैंडओवर नहीं ले रही है। क्‍या काम पूरा नहीं हुआ है इस संबंध में एओए बैठकर वार्ता करने को तैयार नहीं है। वहीं एओए का कहना है कि जितने काम की जिम्‍मेदारी एओए को दी गई थी वह सभी पूरे नहीं हुए हैं। अधूरा काम कर एनबीसीसी के द्वारा हैंडओवर देने का प्रयास किया जा रहा है।

सोसायटी के लोग हो रहे परेशान
दोनों पक्ष के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का खामियाजा सोसायटी में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि उन्‍होने अपने फ्लैट की चाबी ले ली है। सामान शिफ्ट करना है लेकिन हैंडओवर नहीं होने के कारण लिफ्ट नहीं चल रही है। इस कारण परेशानी हो रही है। साथ ही हैंडओवर न होने के कारण डीजी सेट व एमपी थ‍ियेटर भी बंद पड़ा है।