-गर्मी में आवारा जानवरों को पानी की सुविधा देने के लिए लगवा रहे टब
-संगठन की मुहिम को लोगों ने सराहा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गर्मी के मौसम में पक्षियों व आवारा जानवरों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में पक्षियों को घोसला उपलब्ध कराने व आवारा जानवरों को पानी की सुविधा देने के लिए स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर एसोसिएशन व किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सेक्टर, सोसायटी व अन्य स्थानों पर पहुंचकर संगठन के सदस्यों के द्वारा लोगों को घोसला उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर घोसले लगाए भी जा रहे हैं।
पानी के लिए लगवा रहे टब
गर्मी के मौसम में आवारा जानवरों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो जाता है। इसे देखते हुए अभियान के तहत संगठन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर टब भी लगवाया जा रहा है। टब में आस-पास के लोगों के सहयोग से पानी भरवाया जाता है। संगठन के द्वारा अब तक विभिन्न स्थानों पर टब व पक्षियों का घोसला लगवाया जा चुका है। किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं की यह पहल सराहनीय है। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर विनोद भाटी, शयाम चौधरी, रूपेश वर्मा, गजेंद्र भाटी, उमेश राणा, जितेंद्र यादव, अरुण कुमार, उद्धव, प्रेम कुमार, आसिफ खान, गुलशन मौर्य आदि लोग मौजूद थे।
