द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: IEC कॉलेज, नॉलेज पार्क में दीपावली के उपलक्ष्य में दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रथम दिन संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार,  एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफ़ेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने सभी एसोसिएट पार्टनर, मीडिया बंधु को दीपावली की बधाई देकर उपहार दिए।


परिसर में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
दूसरे दिन संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार,  एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफ़ेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता तथा फार्मा निदेशक प्रोफेसर भानु सागर ने सभी शिक्षक एवं स्टाफ को दीपावली की बधाई दी। कॉलेज के सभी शिक्षकों और स्टाफ को दीपावली की बधाई देने के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने विभिन्न संकायों से भाग लेकर शानदार रंगोली बनाई। इस प्रतियोगिता में MBA संकाय ने प्रथम स्थान, एडमिशन टीम ने द्वितीय स्थान और कंप्यूटर विज्ञान संकाय ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर राज कमल बत्रा, प्रोफेसर नुरुल हसन और प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षक भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस दिव्य उत्सव को और भी खास बना दिया।