-बिना ट्रीट हुए तालाबों में मिल रहा नाले का गंदा पानी
-वर्षा जल संरक्षण के लिए भी अधिकारियों ने कसी कमर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भूगर्भ प्रदूषित होने के मामले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जांच में पता चला है कि विभिन्‍न स्‍थानों पर नाले के गंदे पानी को बिना ट्रीट किए ही तालाबों में डाला जा रहा था। इससे भूगर्भ जल के प्रदूषित होने का खतरा है। मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया है जिन स्‍थानों पर नालों का गंदा पानी जो तालाब में जा रहा है , उसको शुद्ध करने हेतु वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा। ताकि भूगर्भ को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

वर्षा जल का करें संरक्षण
डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की जाए व जिले के सभी अमृत सरोवरों के जल प्रवाह में रुकावट को ठीक किया जाना है। निर्देश दिया है कि जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों जैसे कार्यालय भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, हाई राइज सोसायटी आदि पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की जाए। साथ ही समस्त पार्क और सार्वजनिक स्थलों में वर्षा जल संचयन के प्रभावी उपाय किए जाएं। जिससे वर्षा जल का अधिक से अधिक संरक्षण किया जा सके।