-निरीक्षण के दौरान स्‍टेडियम में मिली खामियां
-खेल सामग्री का रख रखाव अच्‍छे से करने का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डीएम मेधा रूपम ने मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम की सुविधाओं, रखरखाव और खिलाड़ियों को मिलने वाले प्रशिक्षण माहौल का बारीकी से अवलोकन किया। वरिष्ठ प्रशिक्षक को निर्देश दिए कि स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त खेल उपकरण, मूलभूत सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो । उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से उपकरणों की खरीद, ट्रैक और मैदान की मरम्मत, जिम व कोर्ट की देखभाल तथा खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।

खेल सामग्री का हो रखरखाव
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, उचित बैठने की व्यवस्था और खेल सामग्री का नियमित रखरखाव सही नहीं था। उन्‍होंने व्‍यवस्‍था में सुधार का निर्देश दिया। वरिष्ठ प्रशिक्षक परवेज अली ने डीएम को अवगत कराया कि स्टेडियम में सफाई कर्मियों की कमी है। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मी भेजने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर में फैली झाड़ियों और पेड़-पौधों की छंटाई, वृक्षों का रख-रखाव और हरित सौंदर्यीकरण हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया।