-टॉप 10 भू माफिया पर कार्रवाई की शुरू हुई तैयारी
-जमीनों पर किए गए कब्जे को तत्काल हटवाने का आदेश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में सक्रिय भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा न दर्ज होने पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जताई है। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक-एक भू माफिया की सूची तैयार की जाए। उन लोगों ने जहां-जहां पर सरकारी या आम आदमी की जमीन पर कब्जा किया है उसे तत्काल हटवाया जाए। जिस भू माफिया पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है उस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। भू माफियाओं की सूची तैयार की जाए, यह सूची शासन को भेजी जाएगी। डीएम के द्वारा दिए गए निेर्देश के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
तोड़े जाएं अवैध निर्माण
बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में अवैध कॉलोनी काटने वाले एवं डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण करने व लोगों से जमीन को लेकर धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में जो भी भू माफिया सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं संबंधित भू माफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि शासन को अवगत कराया जा सके। निर्देश दिए की जिन भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है संबंधित अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। अवैध कॉलोनी काटने वाले भू माफियाओं को चिन्हित करेंगे ताकि जनपद के भू माफियाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। संबंधित अधिकारियों द्वारा जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से डूब क्षेत्रों में सूचना बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। अवैध निर्माण से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कार्यवाई करें।
यह हैं बड़े भू-माफिया
बैठक में सामने आया कि कुछ भू-माफिया सक्रिय होकर जमीनों पर कब्जा व अवैध निर्माण बनाने का काम कर रहे हैं। उसमें प्रमुख रूप से बिसरख गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह, गाजियाबाद के रहने वाले श्यामा चरण मिश्रा व मैसेर्स डीपीएल फार्म्स एंड बिल्डर हैं। इन लोगों ने कई स्थानों पर जमीनों पर कब्जा किया है। डीएम ने इन लोगों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि
चिन्हित टॉप 10 भू माफिया पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ऐसे भूमाफिया जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं की गई है उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप अधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।