-शिवरात्रि पर्व पर मंदिरों के आस-पास व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने का निर्देश
-कांवड़ मार्ग व मंदिरों के पास पुलिस रहेगी तैनात
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बुधवार को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। कांवड़ लेकर आने वाले भक्तों के द्वारा जिले के विभिन्न मंदिरों पर सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी मुश्तैदी से जुट गए हैं। किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए स्कलों व सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर सेक्टर-14ए का दौरा किया और मंदिर परिसर सहित आस-पास की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्गों पर सुचारु यातायात, रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी सतर्कता के साथ दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी को कोई कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल कैंप के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक दवाएं, प्राथमिक उपचार सामग्री और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी मौके पर उपलब्ध रहें ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो।

