-चुनाव संबंधी कार्य में कर्मचारियों के द्वारा लगातार बरती जा रही घोर लापरवाही
-एक दिन पूर्व ही 143 कर्मचारियों के खिलाफ दिया था मुकदमा दर्ज करने का आदेश
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: चुनाव संबंधी अति आवश्यक कार्य में भी कर्मचारियों के द्वारा लगातार घोर लापरवाही दिखाई जा रही है। एक दिन पूर्व ही डीएम मेधा रूपम द्वारा 143 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कड़े आदेश के बाद भी कर्मचारियों के लापरवाह पूर्ण व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखाई दिया। काम में लापरवाही के साथ ही समीक्षा बैठक में भी कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। मामले में डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। डीएम मेधा रूपम ने 130 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
यह है मामला
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन डीएम के नेतृत्व में हुआ। डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध प्रक्रिया है, इसलिए सभी अधिकारी गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या विलंब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी द्वारा सही से कार्य नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बैठक में समीक्षा के दौरान विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 93 बूथ लेवल अधिकारियों एवं 27 अनुपस्थित सुपरवाइजरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
