-डीएम के दौरे से हरकत में आए कर्मचारी
-पत्रावलियों के उचित रखरखाव एवं साफ-सफाई का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी भू अधिपत्‍य एवं सब रजिस्ट्रार सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम के दौरे से कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय में पत्रावलियों के उचित रखरखाव एवं साफ-सफाई निर्देश दिया। निर्देश दिया कि जनपद के कार्यालयों में पारदर्शिता के साथ कार्य किए जाएं। दौरे में डीएम ने कार्यालय की पत्रावलियों के रखरखाव, रिकॉर्ड व्यवस्था, दस्तावेजों की उपलब्धता तथा परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लिया, जो संतोषजनक पाई गई।

बिचौलियों की न हो गतिविधि
दौरे के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में बिचौलियों की कोई गतिविधि न हो और कार्यालय की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी एवं व्यवस्थित हो। कहा कि कार्यालय आने वाले लोगों को समय पर और सरलता से सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, किसी भी नागरिक को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े, तथा कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। यह भी कहा कि सूचना बोर्डों पर आवश्यक जानकारियां स्पष्ट रूप से प्रदर्शित रहें, दस्तावेजों का रखरखाव व्यवस्थित हो एवं सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।