द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में अपने बहन के घर आए ट्रेनिंग डॉक्टर शिवा ने मानसिक तनाव के चलते 21वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। आज जान देने से पहले कुछ देर उन्होंने अपनी बहन से बातचीत की। इसके बाद अपनी जान दे दी। जांच में पता चला है कि कुछ दिन बाद ही वह ट्रेनिंग पर जाने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोरोना के दौरान दिमाग हुआ था डिस्टर्ब
जांच के दौरान पता चला है कि डॉक्टर शिवा मूल रूप से मथुरा के रहने वाले थे। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी। कोरोना काल के दौरान उनके दिमाग में कोई बीमारी हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक रूप से बीमार रहते थे। तनाव के चलते ही उन्होंने आज आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।