-गौर सिटी में लगातार सामने आ रहा है विवाद
-सोसायटी के लोगों में बढ़ रही है नाराजगी

द न्‍यूजग गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की गौर सिटी-2 में आवारा कुत्‍तों के कारण सामने आने वाला विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है।रविवार को सोसायटी में आवारा कुत्‍तों ने दो लोगों पर हमला बोल दिया। इस कारण सोसायटी के लोगों में दोबारा से डर व्‍याप्‍त हो गया है। पैदल निकलने पर लोग अधिक डरे रहते हैं। कुत्‍तों के हमला करने के बाद सोसायटी में डॉग लवर्स व अन्‍य के बीच विवाद हुआ। लोगों के द्वारा आवारा कुत्‍तों को सोसायटी से बाहर निकालने की मांग की जा रही है।

हमले का वीडियो आया सामने
गौर सिटी-2 के 11 एवेन्‍यू में आवारा कुत्‍तों के द्वारा सोसायटी परिसर में दो लोगों पर हमले का वीडियो सामने आया है। कुत्‍तों ने पहले एक मेड पर हमला किया, बाद में सोसायटी के एक व्‍यक्ति पर हमला कर दिया। कुत्‍ते के हमले में व्‍यक्ति का कुर्ता फट गया। सोसायटी के लोगों ने वीडि़यो को शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि एक महिला के पास में 3 आवारा कुत्‍ते खड़े थे। व्‍यक्ति के द्वारा विरोध करने पर महिला वहां से चली गई, महिला के साथ कुत्‍ते भी जाते हुए दिख रहे हैं।