द न्यूज गली नोएडा: नोएडा के सेक्टर-23 में एक घरेलू सहायिका द्वारा 25,000 रुपये और एक सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई मकान मालकिन ने घर के कामकाज के लिए एक नई घरेलू सहायिका को बुलाया था। घरेलू सहायिका को एक जानकार के माध्यम से सेक्टर-22 से बुलाया गया था। मकान मालकिन ने महिला से आधार कार्ड लाने की बात कही और बातचीत के बाद वॉशरूम चली गईं। इसी दौरान मौका पाकर घरेलू सहायिका ने घर में रखे पर्स से 25,000 रुपये और सोने की चेन चुरा ली।
मालकिन के पर्स से की चोरी
कुछ समय बाद जब मकान मालकिन ने पर्स की जांच की तो उन्हें चोरी का पता चला, जिससे वह हैरान रह गईं। इस मामले की शिकायत सेक्टर-24 कोतवाली में ओपीएस गहलोत के सहायक सोमन हलदर ने दर्ज कराई है। पता चला है कि इस दोरान मालकिन वाशरूम गई थी तभी आरोपी महिला इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहा है। सीसीटीवी में आरोपी महिला का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस अब आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।