द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गया। सभी घायलों आदर्श पंडित, विनय सिंह, विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, अशोक यादव, सचिन सिंह, मनोज कुमार, सक्षम, सुप्रिया, अरिभा, नसरीन बानो, दीपाली राय, शशी और सामरा को तत्काल जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की छत पर जरूरत से ज्यादा सामान लदा हुआ था। तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक तथा परिचालक से पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों को प्राथमिकता दें तथा ओवरलोड वाहनों में सफर करने से बचें।