द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संकल्प संस्था ने दुजाना गाँव निवासी डाक्‍टर मोनिका अवाना धर्मपत्नी विकास नागर को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित। संकल्प संस्था के संस्थापक डाक्‍टर भूपेंद्र नागर ने बताया कि डाक्‍टर मोनिका अवाना ने पूसा यूनिवर्सिटी से बायोटेक में अपना रिसर्च वर्क पूर्ण किया है। वर्तमान में वह डासना के IMS कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे कार्यरत हैं। उनके उत्क्रष्ट शोध कार्य के कारण उनको पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप भी विश्‍व‍विद्यालय की तरफ से मिली है। संस्था के संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि बेटियों की शादियों पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने से अधिक बेहतर है कि उनको पढ़ा-लिखा कर आत्मनिर्भर व ससक्त बनाया जाए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डाक्‍टर भूपेन्द्र नागर,संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर,महासचिव अमित नागर, सचिव मनोज नागर, संयुक्त सचिव नवीन बैसोया,प्रवक्ता विवेक नागर,बबिता नागर,विकास नागर आदि लोग मौजूद थे।