द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डीन (स्ट्रेटेजी) डाक्टर शशांक अवस्थी को IEEE इंडिया काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। वह IEEE इंडिया काउंसिल की (सिस्टर सोसाइटी) का कोऑर्डिनेशन कार्यभार देखेंगे। यह उपलब्धि उनके नेतृत्व, समर्पण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान का प्रमाण है। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शिक्षा जगत के साथ ही अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी। IEEE इंडिया काउंसिल के सदस्य और तकनीकी समुदाय ने डाक्टर अवस्थी द्वारा इस नई जिम्मेदारी को संभालने पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उनका मानना है कि डाक्टर शशांक का अनुभव और नेतृत्व न केवल IEEE नेटवर्क के भीतर बल्कि व्यापक तकनीकी समुदाय में भी नवाचार और सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उनके नेतृत्व में, यह भूमिका तकनीकी शोध, नवाचार, और विभिन्न सिस्टर सोसाइटी के बीच सहयोग को और मजबूती प्रदान करेगी। उनके प्रयास निश्चित रूप से प्रौद्योगिकी और नेटवर्किंग के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक होंगे। जीएल बजाज संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने डॉ. अवस्थी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
