-वर्षों से फ्लैट पर कब्‍जा पाने का इंतजार कर रहे हैं बायर्स
-एनबीसीसी के पत्र के बाद बायर्स ने जताई खुशी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के ड्रीम वैली फेज-2 प्रोजेक्‍ट में छोटे से आशियाने का सपना सैकड़ों बायर्स से सालों पूर्व देखा था। उम्‍मीद थी कि 2 से 3 साल में फ्लैट पर कब्‍जा मिल जाएगा। लेकिन इस सपने को पूरा होने में 8 से 10 साल लग गए। एनबीसीसी ने प्रोजेक्‍ट को अब पूरा कर लिया है। प्रोजेक्‍ट पर 6 मार्च को फ्लैट हैंडओवर सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आने के लिए बायर्स को एनबीसीसी के द्वारा‍ निमंत्रण भेजा गया है। बायर्स ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर बयां किया है।

लंबा खिंचा इंतजार
बिल्‍डर के प्रोजेक्‍ट में लोगों ने 2015-16 के दौरान फ्लैट बुक कराया गया था। बिल्‍डर ने 3 वर्ष में फ्लैट पर कब्‍जा देने का वादा किया था। जिसके अनुरूप बायर्स ने पैसा भी जमा कर दिया था। बाद में बिल्‍डर के दिवालिया घोषित हो जाने के बाद प्रोजेक्‍ट एनबीसीसी के अधीन आ गया था। एनबीसीसी ने प्रोजेक्‍ट का निर्माण पूरा करा दिया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। कहा है कि 6 मार्च को वह सपना पूरा होगा जिसे 8 से 10 वर्ष पहले देखा गया था।