-निकाली गई योजनाओं में 65 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को हुआ प्लाट का आवंटन
-कई कंपनियों ने शुरू कर दिया अपनी इकाई लगाने का काम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं देश में सबसे अधिक निवेश का जो सपना देखा था वह तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्राधिकरण की चार प्रमुख योजनाओं में अब तक 65 कंपनियों को प्लाट का आवंटन हो चुका है। जहां पर कंपनियों के द्वारा लगभग 2200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। खास बात है कि इस निवेश से आने वाले समय में लगभग 22000 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। जिन कंपनियों को प्लाट का आवंटन हो चुका है उनमें से कई ने अपनी इकाई लगाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है।
इन योजनाओं में आवंटन
प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में 12 औद्योगिक प्लाट का आवंटन हुआ है। इन कंपनियों के द्वारा 100 करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिसमें लगभग 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण की मिक्स लैंड यूज योजना में 11 प्लाट आवंटित किए गए हैं। योजना में प्लाट लेने वाली कंपनियों के द्वारा 1000 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिसमें लगभग 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। टॉय पार्क, अपैरल पार्क व हैंडीक्राफ्ट पार्क योजना में 8000 वर्गमीटर तक के 37 प्लाट का आवंटन हुआ है। कंपनियों के द्वारा 700 करोड़ का निवेश होगा और 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही टॉय पार्क, अपैरल पार्क व हैंडीक्राफ्ट पार्क योजना में 8000 वर्गमीटर से बड़े 5 प्लाट आंवटित हुए हैं। जहां पर 400 करोड़ के निवेश से लगभग 13500 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
