-सोसायटी के लोगों ने फायर हाइड्रेंट के साथ चोर को पकड़ा
-शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थोड़े से लालच में एक चोर के द्वारा सोसायटी में हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। चोर के द्वारा सोसायटी में लगे फायर हाइड्रेंट को चुरा लिया गया था। शक होने पर आम्रपाली गोल्‍फ होम्‍स व किंग्‍सबुड पार्क सोसायटी के लोगों ने युवक की तलाशी ली, युवक के बैग से चार फायर हाइड्रेंट बरामद किए गए। युवक ने उसे काट कर चोरी किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अपनाया था यह बहाना
आग लगने के दौरान फायर हाइड्रेंट की अहम भूमिका होती है। लोगों के द्वारा पूछने पर पकड़े गए युवक ने बताया कि चोरी के बाद फायर हाइड्रेंट को कबाड़ में बेचा जाता। जांच के दौरान पता चला कि पकड़े गए युवक ने ऑनलाइन सामान डिलीवरी की बात बताकर सोसायटी में प्रवेश किया था। मौका मिलने पर उसने सोसायटी में विभिन्न स्‍थानों पर लगे फायर हाइड्रेंट को काट कर अपने बैग में रख लिया था।