-बिसरख कोतवाली पुलिस वे माॅनिटरिंग सेल की प्रभावी कार्रवाई से सजा
-दोषी पर पांच हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है


द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अभियान आपरेशन कंविक्शन चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना बिसरख पुलिस ने मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप सोमवार को अभियुक्त संतोष निवासी जनपद एटा को दोषी पाकर जिला न्यायालय ने सजा सुनाई है। इसी आधार पर न्यायालय ने दोषी को 6 माह के कारावास व 5,000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

गांजा की करता था तस्करी
पुलिस ने बताया कि संतोष गांजा की तस्करी करता था। इसके अलावा वह कई अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी में शामिल रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। कोर्ट ने दलील को सही मानते हुए दोषी को छह माह के कारावास की सजा सुनाई है।