-हत्‍या के बाद शव को छोड़कर हो गए थे फरार
-जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद एक युवक को भारी पड़ गया। उसके 3 दोस्तों ने बैट से पीट-पीट कर उसकी हत्‍या कर दी। युवक की पहचान मनीष कुमार शर्मा के रूप में हुई। हत्‍या के बाद शव को घटना स्‍थल पर ही छोड़कर आरोपित फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अन्‍य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

घर वालों ने बताया विवाद
सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम मनीष है और कस्बा सूरजपुर मे रहता था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि मनीष का कस्बे के ही कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मनीष पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बताया कि फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए।