
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पुराना हैबतपुर गांव में गृह क्लेश के चलते महिला आरती ने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। उसने छत पर लगी रेलिंग में दुपट्टा बांध फांसी लगा दी और बच्चों के साथ भी ऐसा किया। दोनों बच्चे छह व पांच साल के थे। बिसरख कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डायल 112 को मिली सूचना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला व दो छोटे-छोटे बच्चे मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचे है। पुलिस पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पारिवारिक जनों के द्वारा तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा तीनों की फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया गया। इस सूचना पर फील्ड यूनिट सहित सभी अधिकारी पुलिस बल के साथ अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर घटना की गहनता से जांच की गई तो प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि आरती ने घरेलू क्लेश के कारण घर के ऊपरी छत पर जाकर अपनी बालिका व बालक के साथ छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।