
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नया इतिहास रचा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस ने हत्या, पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म, दहेज हत्या, अपहरण, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में प्रभावी पैरवी करते हुए अब तक कुल 3932 अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है। यह आंकड़ा 1 जनवरी 2023 से 10 अप्रैल 2025 के बीच दर्ज मामलों पर आधारित है। इस अवधि में कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 3567 अभियोगों में न्यायालय में समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण विवेचना के आधार पर यह सजा सुनाई गई।
यह हैं मामले
प्रमुख मामलों में पॉक्सो एक्ट के 83, दुष्कर्म के 10, दहेज हत्या के 4, अपहरण के 20, हत्या के 31, डकैती के 13, लूट के 302, गैंगस्टर एक्ट के 65, चोरी के 1120 और आर्म्स एक्ट के 766 अभियोग शामिल हैं।
कड़ी सजाएं भी सुनाई गईं
प्रभावी पैरवी के चलते कोर्ट ने 33 अपराधियों को आजीवन कारावास, 24 को 20 वर्ष का कारावास और 22 को 10 वर्ष का कारावास सुनाया। पुलिस द्वारा की जा रही इस तरह की सख्त कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को समय से न्याय मिला, बल्कि अपराधियों को उनके अपराध की सजा भी मिली। कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रभावी पैरवी जारी रखी जाएगी।