द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-1 में बृहस्पतिवार दोपहर एक युवती मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा कर सड़क पर मूर्छित अवस्था में मिली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने पहुंचवाया अस्पताल
फेस-1 थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने जानकारी दी कि घटना इंडियन ऑयल के ऑफिस के पास की है। राहगीरों ने जब 28 वर्षीय युवती सपना को बेहोश देखा, तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार युवती ने कोई विषाक्त पदार्थ खाया है, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया।