द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से ऑनलाइन ठगी के जरिए एक लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया था। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने तेजी दिखाते हुए रकम को वापस दिला दिया। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पीड़ित ने आभार जताया।
लगातर हो रही कार्यवाही
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर पुलिस साइबर ठगी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बिसरख को एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से शिकायत मिली थी कि पीड़ित से एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई है।
शिकायत मिलते ही बिसरख थाने की साइबर टीम हरकत में आ गई। संबंधित बैंक और प्लेटफार्म से संपर्क कर समन्वय के ज़रिए पूरे पैसे पीड़ित के खाते में वापस कराए गए।
1930 पर दे सूचना
पुलिस का कहना है कि यदि लोग समय रहते साइबर ठगी की सूचना दें, तो उनके पैसे बचाए जा सकते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर क्लिक न करें और ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
