-लिफ्ट में मौजूद व्‍यक्‍ति उछल कर फ्लोर पर गिरा
-लगा गिर रही है बिल्डिंग, दहशत में सोसायटी के लोग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इकोविलेज तीन सोसायटी में लिफ्ट सातवें से सीधा पहले फ्लोर पर आकर गिरी। लिफ्ट में मौजूद एक व्‍यक्‍ति को लगा पूरी बिल्डिंग ही गिर रही है। जोरदार धमाके के साथ लिफ्ट पहले फ्लोर पर गिरने से उसमें मौजूद व्‍यक्‍ति काफी डर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर मेटेनेंस प्रबंधन के साथ ही सोसायटी के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मामले में लोगों ने गहरी नाराजगी व्‍यक्‍त की है।

बिल्डिंग में हुआ तेज धमाका
सोसायटी में वीरेंद्र धीरवाल ए-9 टावर के फ्लैट नंबर 1109 में रहते हैं। वह प्रापर्टी का काम करते हैं। उन्‍होंने बताया दिन में लगभग चार बजे वह लिफ्ट के माध्‍यम से 11 फ्लोर से नीचे आ रहे थे। लिफ्ट में वह अकेले ही थे। सातवीं मंजिल के बाद लिफ्ट सीधा पहली मंजिल पर आकर गिरी। जोरदार धमका हुआ, मैं पूरी तरह से डर गया। एका-एक लिफ्ट गिरने से मैं भी उछल कर लिफ्ट की फर्श पर तेजी से गिरा। हाथ-पैर में हल्‍की चोट आई है।

बंद कराई गई लिफ्ट
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मेटेनेंस प्रबंधन के लोग पहुंच गए। जानकारी होने के बाद एतिहात के तौर पर उन्‍होंने लिफ्ट बंद करा दी है, लिफ्ट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। आने-जाने के लिए सोसायटी के लोग दूसरी लिफ्ट का प्रयोग कर रहे हैं। लिफ्ट सही करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बड़ी घटना हो सकती थी।