द न्यूज गली, नोएडा : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में फिट-जेईई कोचिंग के मालिक डीके गोयल के 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। कोचिंग सेंटर के मालिकों और प्रमोटर्स से जुड़े ठिकानों पर मारी गई छापेमारी के बाद से हड़कंप मच गया है। मालिकों पर अभिभावकों की मोटी रकम लेकर भागने का आरोप है।

यह है आरोप
मालिकों और प्रमोटर्स पर आरोप है कि उन्होंने कोचिंग सेंटर से लिए गए पैसों को अपने निजी फायदे के लिए और दूसरी कंपनियों में लगा दिया। जनवरी 2025 में अचानक कई कोचिंग सेंटर बिना किसी सूचना के बंद हो गए थे। कई पैरेंट्स ने पूरे साल की फीस पहले ही जमा कर दी थी, लेकिन उन्हें सेंटर बंद होने की जानकारी नहीं दी गई। इससे करीब 12 हजार छात्रों का भविष्य संकट में पड़ गया है। 

ईडी ले रही है तलाशी
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इस मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं के घरों पर भी तलाशी ले रही है। इसमें प्रमोटर डीके गोयल का घर और कुछ ऑफिस शामिल हैं। कोचिंग सेंटर से लिए गए पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया।

लगाए गए थे गंभीर आरोप
कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि संस्थान ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस ली, फिर अचानक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया। रातों-रात टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया और छात्रों की पढ़ाई बीच में ही रुक गई। प्रोटेस्ट कर रहे अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया था कि अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के जरिए फिर से शुरू किया गया है, जिससे अभिभावक बहुत नाराज हैं।