द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस माॅल में ईडी की छापेमारी हुई है। चार गाड़ियों से टीम माॅल में पहुंची और दस्तावेज को कागजों में लिया। जांच के दौरान कई गड़बड़ी मिलने की आशंका है। सूत्रों ने दावा किया है कि भसीन बिल्डर के गोवा व नोएडा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। यह छापेमारी लगातार जारी है। निवेशकों से मोटी रकम हड़पने के मामले में यह कार्रवाई हो रही है। बिल्डर पर मनी लांड्रिंग का आरोप है।

दो ग्रुपों के बीच चल रहा विवाद
ग्रैंड वेनिस माॅल पूर्व में शत प्रतिशत भसीन बिल्डर मोंटू भसीन का था। कुछ समय पहले उसका 50 फीसद हिस्सा डीएस ग्रुप ने खरीदा था। उसके बाद से दोनों ग्रुपों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच ईडी की टीम की छापेमारी से भसीन ग्रुप में हड़कंप मच गया है।

कई मुकदमें र्ह दर्ज
भसीन बिल्डर के खिलाफ पूर्व से कई केस दर्ज है। जिसमें लोगों से मोटी रकम लेकर दुकान न देने का आरोप है। पूर्व में कई ऐसे मामले भी सामने आए है जिसमें एक ही दुकान कई अलग-अलग लोगों को बेच दी गई।