-कार्यक्रम में भारत विकास परिषद ने विशेष रूप से किया पुरस्‍कृत
-ओम प्रकाश व उनकी पत्‍नी पूनम अग्रवाल को मिला सम्‍मान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उद्यमी ओम प्रकाश अग्रवाल व उनकी पत्‍नी पूनम अग्रवाल गरीब लोगों की सेवा में पिछले दस वर्षों से तल्‍लीन हैं। विशेष रूप से उनके द्वारा गरीब परिवार के बच्‍चों को शिक्षित करने के साथ ही गरीब परिवार की लड़कियों की शादी कराने पूनीत कार्य किया जाता है। उनके द्वारा अनवरत किए जाने वाले महान कार्य को देखते हुए प्रतिष्ठित संस्‍था भारत विकास परिषद ने उन्‍हें विशेष रूप से पुरस्‍कृत किया। संस्‍था की ओर से उन्‍हें विकास रत्‍न का पुरस्‍कार दिया गया। विकास रत्न बनने पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने उन्‍हें बधाई दी।

पाठ्य सामग्री का करते हैं वितरण
ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले लगभग दस वर्ष से समाजसेवा के कार्य से जुड़े हैं। भारत विकास परिषद के द्वारा गरीब परिवार विशेष रूप से आदिवासी गांवों में बच्‍चों को शिक्षित करने का कार्य किया जाता है। जिसके तहत बच्‍चों का स्‍कूल में दाखिला, फीस के पैसे देने, बच्‍चों को निशुल्‍क पाठ्य सामग्री उपलब्‍ध कराने का कार्य किया जाता है। अब तक हजारों परिवार के बच्‍चो को पाठ्य सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। जिसका असर बच्‍चों के शिक्षित होने के रूप में देखने को मिल रहा है।

गरीब परिवार के 50 लड़कियों की करा चुके हैं शादी
पूनम अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से गरीब परिवार के लड़कियों की शादी कराने का पुनीत कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 50 लड़कियों की शादी कराई जा चुकी है। शादी का कार्यक्रम हर वर्ष 14 फरवरी को आयोजित किया जाता है। शादी में सभी जोड़ों को परिवार की जरूरत का सारा समान जैसे बेड़, कूलर, पंखा, बर्तन, गैस चूल्‍हा, कुर्सी-टेबल, कपड़े, ज्‍वैलरी व अन्‍य सामान दान के रूप में दिया जाता है। कार्यक्रम में वर व वधू पक्ष के साथ ही बड़ी संख्‍या में शहर के लोग भी एकत्र होकर जोड़े को आशीर्वाद देते हैं।